मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सामान्य मरीजों के साथ होता है झुलसे मरीजोें का इलाज: शांति पांडे

मेदिनीनगर: भाजपा नेता शह समाज सेवी शांति पांडे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा की मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अग्निदग्धा से पीड़ित मरीजों की स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम पर खानापूर्ति हो रही है। अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं का आलम यह है कि आस्पताल में बर्न वार्ड तक नहीं हैं। आग में झुलसे या जले हुए मरीजों को उपचार के लिए सामान्य मरीजों के साथ भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।उन्होंने कहा की गर्मी का मौसम आते ही जहां तापमान बढऩे से आम लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। वहीं दूसरी ओर मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रबंधन द्वारा अग्निदग्धा से पीड़ित मरीजों के लिए कोई बेहतर सुबिधा उपलब्ध नही कराया गया है।वार्ड में लगाए गए ऐसी भी कबाड़ा पड़ा हुआ है।इस कारण यहां इलाज के लिए भर्ती अग्निदग्धा से पीड़ित मरीजों को शरीर में खुजली तथा जलन होने से परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम प्रारंभ होते ही जहां आम आदमी को गर्मी से राहत के लिए कूलर तथा एयर कंडीशनर का सहारा लेना पड़ रहा है। वही दूसरी ओर मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रबंधन द्वारा अग्निदग्ध से पीडि़त मरीजों के लिए एयर कंडीशनर तक ठीक नहीं कराया जा रहा है।

Related posts