महुदी मार्ग विवाद को लेकर होने वाली बैठक स्थगित होने से नाराज हुए लोग

बड़कागांव : महूदी रामनवमी जुलूस मार्ग विवाद को सुलझाने एवं मोहर्रम के दिन बवाल हो जाने के मामले को शांत करने को लेकर प्रशासन द्वारा 21 जुलाई को बुलाई गई बैठक को अचानक स्थगित कर दिए जाने से एक समुदाय के लोगों में आक्रोश है. अनुमंडल पदाधिकारी के लेटर पैड गोपनीय शाखा ज्ञापांक संख्या 775/20 के अनुसार अंचलाधिकारी बड़कागांव को प्रेषित कर 21 जुलाई को होने वाली बैठक को अपरिहार्य के कारण स्थगित कर दिया गया है. ज्ञात हो कि अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा ही 21 जुलाई को 11:00 बजे पूर्वाह्न में बैठक बुलाई गई थी. स्थगित होने की सूचना ग्रामीणों को नहीं मिली थी. इसलिए एक समुदाय के दर्जनों लोग बड़कागांव थाना में 10:00 बजे पूर्वाह्न से ही आने लगे थे. बड़कागांव के पूर्व विधायक लोकनाथ महतो,जिला परिषद सदस्य सुनीता देवी,बड़कागांव प्रमुख वचन देव कुमार, मुखिया संघ के जिला उपाध्यक्ष सह कांडतरी मुखिया पारस नाथ प्रसाद सहित दर्जनों ग्रामीण पहुंच कर बैठक होने का इंतजार करने लगे .तब अचानक बड़कागांव थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल के द्वारा सूचना दिया गया कि एसडीओ साहब ने यह बैठा के को स्थगित कर दिया है. जिसकी लेटर भी निकल गई है.इसके बाद उपस्थित ग्रामीण हो हल्ला करने लगे .तत्पश्चात बड़कागांव पूर्व विधायक लोकनाथ महतो,जिला परिषद सदस्य सुनीता देवी, उप प्रमुख वचन देव कुमार, मुखिया संघ के जिला उपाध्यक्ष सह कांडतरी मुखिया पारसनाथ प्रसाद,भाजपा मंडल अध्यक्ष आदित्य , भीखन महतो सहित अन्य सामाजिक लोग थाना प्रभारी से मुलाकात कर बैठक स्थगित होने के बारे में जानकारी लिए. तत्पश्चात मौके पर सभी लोग आज ही बैठक करने की बात कहने लगे . सीओ, बीडीओ, एसडीपीओ ,एसडीओ सहित अन्य पदाधिकारी को बुलाने की बात करने लगे. इस बाबत थाना प्रभारी ने कहा कि साहब ने बैठक को स्थगित किया है, इसमें हम क्या कुछ कर सकते हैं .

 

क्या कहना है पूर्व विधायक का

_______________

 

मौके पर पूर्व विधायक लोकनाथ महतो ने कहा कि हजारीबाग सदर अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश कुमार का यही रवैया हो गया है कि वह मीटिंग का समय देते हैं और वह मीटिंग फिर स्थगित कर देते हैं.प्रशासन ही नहीं चाहती कि महुदी का मामला सुलझे. रामनवमी के बाद सदर एसडीओ ने 7 मई को दोनों समुदाय के लोगों को बैठक बुलाया था, वह भी कैंसिल हो गया .जिसके बाद 20 मई को पुनः बैठक बुलाया गया था ,वह भी स्थगित कर दिया गया था.अब जाकर इतना बवाल होने के बाद 21 जुलाई को बैठक बुलाया गया था कि अब यह भी स्थगित कर दिया गया.

 

क्या कहना है उप प्रमुख का

___________

उप प्रमुख वचन देव कुमार ने कहा कि हम जनप्रतिनिधियों के द्वारा आम जनता को गारंटी दिया गया था कि 21 जुलाई को बैठक होगा अब फिर से पुलिस प्रशासन के द्वारा यह स्थगित कर दिए जाने से हम प्रतिनिधियों पर ग्रामीण सवाल खड़ा कर रहे हैं कि आप लोग बेकार बात करते हैं.

Related posts