जमशेदपुर : मानगो थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे 33 पारडीह सिटी इन होटल के पास गुरुवार की सुबह सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को लहुलुहान अवस्था में राजगीरों ने इलाज के लिए ऑटो से एमजीएम अस्पताल पहुंचाया। जहां वह इलाजरत है। घटना में सरायकेला खरसावां जिला के कपाली ओपी अंतर्गत तमोलिया गौसनगर निवासी 40 वर्षीय मुन्ना खान को चेहरे पर गंभीर चोटें आई है। साथ ही उनका नाक भी बुरी तरह कट गया है। जिसमें डॉक्टरों ने टांके भी लगाए। मामले में घटनास्थल के पास प्लास्टिक बेचने वाले दुकानदार सुभाष प्रमाणिक ने बताया कि घायल मुन्ना खान पैदल ही सड़क पार कर रहे थे। इसी बीच अज्ञात वाहन ने उन्हें धक्का मार दिया। जिससे वे सड़क पर गिरकर लहुलवान हो गए। घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। इस दौरान घटनास्थल के पास लोगों की भीड़ लग गई। मगर सभी तमाशबीन बनकर सिर्फ यह नजारा देख रहे थे और कोई भी मदद करने को आगे नहीं आ रहा था। इस दौरान टाइगर मोबाइल के जवान भी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने ऑटो चालक महेश्वर कालिंदी की मदद से घायल को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। फिलहाल घटना की सूचना पुलिस को भी दे दी गई है।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...