जमशेदपुर : बीते गुरुवार की रात्रि लगभग 8:30 बजे मानगो थाना अंतर्गत चौक के पास स्थित एक ठेले पर चाय पीने के दौरान बाइक सवार मजदूर से दो आरोपी द्वारा मारपीट कर रुपए की छिनतई कर ली गई। इसी दौरान हो हल्ला सुनकर वहां लोगों की भीड़ जुटने लगी। जिसे देखकर दोनों आरोपी भागने लगे। जिन्हें भागता हुआ देखकर पास में खड़े पीसीआर वैन के पुलिसकर्मियों ने एक आरोपी को पीछा कर पकड़ लिया। जबकि दूसरा आरोपी भागने में सफल रहा। वहीं गिरफ्तार आरोपी बिट्टू प्रमाणिक ओलीडीह संकोसाई रोड नंबर 1 का रहने वाला है। उसने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि छीने हुए रुपए उसके साथी सीतारामडेरा भुइयांडीह कल्याण नगर होम पाइप निवासी आकाश सामल उर्फ कोचा गोलू उर्फ नेपाली गोलू के पास है। उसकी निशानदेही पर पुलिस टीम ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसके पास से छीने हुए नगद 200 रुपए, एटीएम कार्ड समेत अन्य कागजात भी बरामद किया। वहीं गिरफ्तार आरोपी बिट्टू प्रमाणिक इससे पर्व कमलपुर थाने से जेल जा चुका है। फिलहाल पुलिस ने दोनों को शुक्रवार न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मामले का खुलासा शुक्रवार मानगो थाने में डीएसपी वन भोला प्रसाद ने किया। टीम में एसआई आमिर हमजा, विवेक कुमार पंडित, महेंद्र कुमार, जेम्स एक्का व प्रभु राम और हवलदार शैलेंद्र कुमार शामिल थे।
मानगो पुलिस ने छिनतई मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
