तोड़फोड़ के विरोध में मझिआंव के व्यवसायियों ने बंद रखा है बाजार

 

मेदिनीनगर: मझिआंव शुक्रवार की रात्रि में कतिपय युवकों के बीच घटी मारपीट घटना के बाद खाश समुदाय के द्वारा मझिआंव में सड़क जाम एवं तोड़फोड़ एवं पथराव के विरोध में माझिआंव के व्यवसाईयों के बीच आक्रोश व्याप्त है। आक्रोशित व्यवसाईयों ने आज शनिवार को बाजार को बंद रखा है।इधर इस मामले को लेकर दुर्गा मंदिर परिसर में हिंदू समुदाय के द्वारा बैठक किए जाने की भी सूचना है। सूत्रों के अनुसार इस बैठक में शुक्रवार की रात्रि युवाओं के दो गुट ट के बीच घटी मारपीट की घटना को सामुदायिक रंग देकर माझिआंव बाजार में उत्पात मचाए जाने की घटना की तीव्र निंदा किया गया तथा प्रशासन से दोषी लोगों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग किया गया है।इधर रात्रि की घटना को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। पेट्रोलिंग पार्टी मझिआंव के सभी इलाकों में लगातार पेट्रोलिंग पर स्थित पर नजर बनाए रखे हुए हैं।

Related posts