मारवाड़ी युवा मंच अध्यक्ष पद की प्रत्याशी बिनीता सिंघानिया ने चांडिल में मांगा समर्थन

 

जमशेदपुर : मारवाड़ी युवा मंच रांची समर्पण शाखा की अध्यक्ष एवं झारखंड प्रांतीय अध्यक्ष पद की प्रत्याशी बिनीता सिंघानिया ने चुनावी दौरे के तहत चांडिल शाखा के अध्यक्ष संजय चौधरी के आवास पर पहुंचकर समर्थन मांगा। इस दौरान मंच के सदस्यों ने उनका दुपट्टा, पगड़ी पहनाकर एवं प्रतीक चिह्न देकर भव्य स्वागत किया। बिनीता सिंघानिया आगामी 22-23 मार्च को जमशेदपुर में आयोजित होने वाले प्रांतीय महाधिवेशन सह चुनाव को लेकर चांडिल शाखा के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मंच के 23 वर्षों के इतिहास में पहली बार कोई महिला प्रांतीय अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रही है और उन्हें पूरे प्रदेश से व्यापक समर्थन मिल रहा है। साथ ही उन्होंने अपने विजन को साझा करते हुए कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य समाज के उत्थान, एकजुटता और हर क्षेत्र में समाज के लोगों की प्रगति सुनिश्चित करना है। शिक्षा, चिकित्सा और रोजगार के क्षेत्र में विकास के साथ-साथ युवाओं के लिए रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता रहेगी। वहीं सिंघानिया ने कहा कि समाज की बेटियों की समय पर शादी हो और शादी के बाद भी वे अपनी शिक्षा पूरी कर सकें। इसके लिए भी प्रयास किया जाएगा। बैठक में संजय चौधरी, मोंटी चौधरी, विकास रूंगटा, प्रवीण पसारी, अखिल बगड़िया, पीयूष चौधरी, रोहित चौधरी समेत अन्य भी मौजूद थे।

Related posts