Md Mumtaz
खलारी: रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया अंबेडकर की महिला प्रदेश अध्यक्ष अनिता गंझू ने सीसीएल प्रबंधन से डकरा एवं केडीएच माइंस में हो रही हैवी ब्लांस्टिग को बंद करने एवं खलारी प्रखंड के गांवों में हैवी ब्लांस्टिग से क्षतिग्रस्त हुए मकान का सर्वे करा कर मुआवजा तथा मरम्मती कराने की मांग की है। रविवार को अनिता गंझू ने प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि पिछले एक सप्ताह से डकरा एवं केडीएच माइंस में दोपहर के समय में काफी हैवी ब्लासि्ंटग हो रही है जिससे शिवपुरी कॉलोनी, गुलजारबाग, केडी कॉलोनी, केडी मुख्य बाजार, प्रगति नगर, चानक धौडा, साईं नगर सहित अन्य गांवों में रहने लोगों के बीच दहशत का माहौल व्याप्त है। कहा कि अब मौसम का तापमान दोपहर में बढ़ रहा है जिससे प्रायः लोग दोपहर में अपने घरों में आराम करते हैं। लोगों के घरों और मकानो में दरारें पड़ गई है, जिससे घटना दुर्घटना होने का खतरा भी बढ़ गया है। वहीं हैवी ब्लास्टिंग से क्षतिग्रस्त मकानों से बारिश का पानी सीपेज हो रहा है। ऐसे में कभी भी अनहोनी घटना घट सकती है। सीसीएल प्रबंधन अगर जनमानस का नुकसान कर कोयला खनन कर रही है तो यह ट्रेड यूनियन तथा एनके एरिया प्रबंधन की संकीर्ण मानसिकता को दर्शाता है। वहीं सीसीएल प्रबंधन से आग्रह करते हुए उन्होने कहा कि हैवी ब्लांस्टिग पर जल्द से जल्द रोक लगाए तथा हैवी ब्लास्टिंग से क्षतिग्रस्त हुए मकानों की सर्वे करा कर उन्हें मुआवजा के साथ मरम्मत कराने का कार्य करे अन्यथा रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया अंबेडकर सीसीएल प्रबंधन के साथ-साथ ट्रेड यूनियन के विरुद्ध अदालत में जनहित याचिका करेगी।
फोटो 02 अनिता गंझू।