मेदिनीनगर: विश्रामपुर थाना क्षेत्र के सेमरी कला गांव निवाशी प्रमोद शर्मा की पत्नी लकेसवरी देवी उम्र 50 वर्ष मानसिक तनाव में आकर बुधवार की सुबह घर में रखे अधिक मात्रा में दवा का सेवन कर ली।जिसमे उनकी स्थिति गंभीर हो गई।इसके बाद परिजनों के द्वारा उन्हें इलाज के लिए विश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के भी उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। वही परिजनों ने बताया कि कुछ वर्ष पहले उनके बेटे का सड़क दुर्घटना में एक्सीडेंट हो गया था।उसी समय से इनका मानसिक संतुलन बिगड़ा हुआ हैं।
महिला ने मानसिक तनाव में आकर अधिक मात्रा में दवा का सेवन की स्थिति गंभीर
