धनबाद: लोयाबाद थाना में शांति समिति के सदस्यों के साथ नए थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार ने एक बैठक की है.इस बैठक में शांति समिति के सभी सदस्यों को बुलाया गया था.शांति समिति के सदस्यों ने थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार को गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया. थाना प्रभारी ने शांति समिति के सदस्यों का परिचय प्राप्त किया. थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार ने शांति समिति के सदस्यों से कहा कि पब्लिक के सहयोग बिना पुलिस कुछ नही कर सकती. सभी से सहयोग की अपील की है. उपस्थित सदस्यो ने भरपुर सहयोग का वादा किया. मौके पर मुस्लिम कमेटी के अध्यक्ष इम्तियाज अहमद, पूजा कमेटी के सचिव विजेन्द्र पासवान, जयप्रकाश पांडेय, मनोज मुखिया, रवि चौबे, पूर्व पार्षद नंदू सेनगुप्ता, अरूण चौहान, सिपाही चौहान, राजेन्द्र पासवान, मन्नू सिंह, रंजीत साहनी, सुरेश यादव, प्रदीप गुप्ता आदि मौजूद थे.
लोयाबाद थाना प्रभारी ने शांति समिति के सदस्यों के साथ की बैठक
