होली को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न

संवाददाता
महुआडांड़/लातेहार : महुआडांड़ थाना परिसर में बुधवार को होली को लेकर शांति समिति की बैठक अनुमंडल पदाधिकारी रतन कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई।बैठक में आदर्श आचार संहिता की नियम की जानकारी दी।वही अनुमंडल पदाधिकारी रतन कुमार सिंह ने लोगो से सौहार्दपूर्ण तरीके से होली मनाने की अपील करते हुए कहा कि रंगो का त्योहार होली भाई चारा स्थापित करने का त्योहार है। रमजान एवं होली का त्योहार को हर कोई भाईचारा के साथ मनाए।संवेदनशील जगहों पर पुलिस की निगरानी रखी जाएगी।साथ ही गश्ती दल नियुक्त किए जाएंगे। सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने वालों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी, समाज को जागरूक रहने की जरूरत है । कोई भी बात पोस्ट करने से पहले तथ्यों की जांच कर लें । असामाजिक तत्वों पर पुलिस की निगरानी रहेगी। जोर जबरदस्ती किसी को रंग न लगायें । कोई भी अप्रिय घटना की सूचना मिले तो अविलंब थाना को सूचना दी जाय। वहीं बैठक के दौरान होली के उपलक्ष पर होने वाले कार्यक्रमों के बारे में भी समाज के प्रमुख जनों से जानकारी प्राप्त की। साथ ही सभी अनुमंडल वासियों को होली का अग्रिम बधाई दिया। बैठक में पुआनि बादल दास,बंधन तिर्की, बिहारी जयसवाल, सदर इमरान खान, सदर सैक्रेटरी आजाद खान, ब्रजमोहन जयसवाल, बिजय जयसवाल, भाजपा सदस्य संजय जयसवाल, सांसद प्रतिनिधि अजित पाल कुजूर, फादर दिलीप एक्का, अनिल मनोहर, इस्माइल, मुखिया उषा कुजूर, मुखिया सुषमा टोप्पो ,हबलु खान, अशोक प्रसाद, दिलीप प्रसाद सहित अन्य गणमान्य एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related posts