पंकज सिंह
बुढ़मू: बुढ़मू प्रखंड के उमेदंडा में आगामी 17 अप्रैल को अयोजित होने वाले रामनवमी महा मेला व 14,अप्रैल को कलश यात्रा के साथ दो दिवसीय यज्ञ के सफल आयोजन को लेकर महावीर मंडल उमेदंडा व प्रशासन की संयुक्त बैठक शनिवार को संपन्न हुआ।
रत्नप्रकाश सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में 110 गांव के महावीर मंडलों के लिए अखाड़ा, व्यवस्था से लेकर मेला परिसर के चारो ओर ड्रोन सीसी टीवी कैमरा लगाने, चिकित्सा, पेयजल, एंबुलेंस, सहित विधि व्यवस्था संधारण हेतु अतिरिक्त पुलिस बल के साथ महिला बटालियन की तैनाती के साथ मनचलों पर विशेष निगरानी हेतु मेला समिति की ओर से सौ से अधिक वोलेंटियर कार्यकर्ता सक्रिय करने पर सहमति बनी ।
मेला में आने वाले दर्शकों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए यातायात ट्रैफिक को सुगम बनाने हेतु दुर्गा मंडप व कंडेर मोड़ गुरुवार बाजार से पूर्व ही बैरिकेटिंग कर पार्किंग स्थल बनाया जाएगा जहां मेला से पूर्व ही दर्शकों के वाहन सुरक्षित रखे जा सके।
बैठक में मेला संबंधित अन्य मुद्दों पर भी गंभीरता पूर्वक चर्चा किया गया। बैठक का संचालन सुदामा नायक ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन जीप सदस्य मनोज बाजपेई ने किया । वहीं बैठक में खलारी डीएसपी आर एन चौधरी, इंस्पेक्टर जय प्रकाश राणा, सी ओ सचिदानंद वर्मा, बीडीओ धीरज कुमार,थानाप्रभारी रामजी कुमार, जिप सदस्य रामजीत गझु, प्रमुख सत्यनारायण मुंडा, उपप्रमुख हरदेव साहू, समाजसेवी दारा सिंह मोहन जयसवाल, सुनील कुमार, सनोज यादव, मदन महतो, मुनुल साहू के आलवे सैकड़ों महावीर मंडल के लोग शामिल थे।