मेदिनीनगर: विश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में बुधवार को निजी अस्पताल संचालकों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। आयोजित बैठक की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेंद्र कुमार व संचालन बीपीएम पंकज पांडेय ने किया। आगामी लोक सभा चुनाव को देखते हुए बुलाई गई बैठक में सभी निजी अस्पताल संचालक को निर्देशित किया गया कि मतदान कर्मी को चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए वे तैयार रहेंगे। किसी भी तरह की चिकित्सकीय जरूरत पड़े तो निजी अस्पताल सभी को निःशुल्क सुविधा उपलब्ध करायेंगे। जिस पर होने वाले खर्च से संबंधित दस्तावेज विश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया। साथ हीं चुनाव के दिन सभी अस्पताल में पूर्ण रूप से मेडिकल से संबंधित, इमरजेंसी से संबंधित आदि सभी तरह की व्यवस्था रखेंगे। ताकि जरूरत पड़ने पर मतदान कर्मियों को बेहतर ईलाज हो सके। वहीं प्रसव से संबंधित, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, माता का मृत्यु , शिशु मृत्यु, परिवार नियोजन से संबंधित सभी तरह का ऑपरेशन से संबंधित दस्तावेज मासिक प्रतिवेदन के साथ जमा करेंगे। मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी, डॉ एमएम प्रसाद, डॉ धीरज कुमार, डॉ विश्वजीत सिंह, एसटी विनोद तिवारी, निजी अस्पताल के संचालक सफीर अंसारी, डॉ वकील रजा, मोहम्मद इल्हाक अंसारी, मधेश्वर सिंह, अशोक सिंह, नेयाज अंसारी, विशाल कुमार, शमशेर आलम, नजरूल हक सहित कई लोग मौजूद थे।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...