धनबाद: कतरास बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करने को लेकर आज कतरास थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुईं. बैठक की अध्यक्षता कतरास थानेदार असित कुमार सिंह ने व संचालन मो शहाबुद्दीन ने किया. बैठक में शांति समिति के लोगों ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने का निर्णय लिया और अपने-अपने विचार को रखें. बैठक में थाना प्रभारी आसित कुमार सिंह, हरि प्रसाद अग्रवाल, मासूम खान,कमलेश सिंह, मुन्ना सिद्दीकी, महेश पासवान, चुन्ना यादव, सरदार बलवीर सिंह, रघुनाथ हजारी, श्यामाकांत गुप्ता, उदय वर्मा, सुरेश अग्रवाल, जियाउल हक, प्रिंस शर्मा, आदि मौजूद थे।
कतरास थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक, अध्यक्षता कतरास थानेदार आसित कुमार सिंह व संचालन मो शहाबुद्दीन ने किया
