द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन की दी जानकारी
जमशेदपुर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी अनन्य मित्तल द्वारा कार्यालय कक्ष में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर फोटोयुक्त मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत होने वाली गतिविधियों की जानकारी दी गई। इस दौरान उन्होंने बताया कि जिला अंतर्गत सभी मतदान केन्द्रों मे गुरुवार को एकीकृत प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया है। सभी मतदाता अपने बूथ पहुंचकर मतदाता सूची में अपने नाम का सत्यापन करें। इसके लिए राजनीतिक दलों से भी जन-जागरूकता लाने में सहयोग अपेक्षित है। साथ ही उन्होंने बताया कि वैसे मतदाता जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है, नाम या पता गलत दर्ज है, मतदाता पहचान पत्र में फोटो बदलना हो या स्थान आदि, उक्त सभी के लिए निर्धारित प्रपत्र में आवेदन कर सकते हैं। मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत दावा एवं आपत्ति संबंधी आवेदन देने की अवधि- 25 जुलाई से 9 अगस्त तक है।वहीं सभी प्रपत्र भारत निर्वाचन आयोग के वेबसाईट www.eci.gov.in/ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखण्ड के वेबसाईट www.ceo.jharkhand.gov.in/ जिला के वेबसाईट www.jamshedpur.nic.in पर भी उपलब्ध है। निर्वाचन से सम्बन्धित महत्वपूर्ण सूचनाएं कार्यालय अवधि में टोल फ्री नंबर 1950 पर प्राप्त की जा सकती है। सभी प्रपत्रों में अपना ईमेल आईडी एवं मोबाईल नम्बर अवश्य लिखें। ताकि आयोग द्वारा निर्वाचन से सम्बन्धित गतिविधियों से आपको अवगत कराया जा सके।