उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला गुणवत्ता आश्वासन समिति की बैठक

 

जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में मंगलवार डीसी अनन्य मित्तल के निर्देश पर जिला गुणवत्ता आश्वासन समिति की बैठक आयोजित की गई। वहीं उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान की अध्यक्षता में हुई बैठक में पूर्व में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुपालन पर चर्चा की गई। परिवार नियोजन कार्यक्रम अंर्तगत तीन लाभुकों ने असफल बंध्याकरण के मुआवजे के लिए आवेदन भी दिया था। जांचोपरांत यह निष्कर्ष निकला कि एक मामला ही असफल बंध्याकरण का है। सम्बंधित आवेदक को असफल बंध्याकरण के मुआवजे के लिए समिति द्वारा अनुशंसा की गई। जिला अंर्तगत सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों का कायाकल्प एवं एनक्यूएएस मूल्यांकन की समीक्षा की गई। साथ ही जिन स्वास्थय केंद्रीय का प्रर्दशन संतोषजनक नहीं पाया गया, उनमें आवश्यक सुधार लाने का निर्देश भी दिया गया। डुमरिया प्रखंड अंतर्गत बाड़ास्ती आयुष्मान आरोग्य मंदिर में प्रसूता महिलाओं के लिए प्रतीक्षालय बनाया गया है। लेकिन उनके भोजन के लिए कोई अलग से प्रावधान नहीं है। समिति द्वारा सुझाव दिया गया कि आयुष्मान योजना अंतर्गत अर्जित राशि से व्यवस्था की जा सकती है। बैठक में जिला अंर्तगत सभी सरकारी संस्थानों का फायर ऑडिट एवं प्रशिक्षण देने का निर्देश फायर स्टेशन ऑफिसर, गोलमुरी को दिया गया। स्वास्थय संस्थानों के सीटीओ एवं ऑथराइजेशन के ऑनलाइन आवेदन के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश भी किया गया। बैठक में सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल, एसीएमओ समेत अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।

Related posts