नगर, मुफस्सिल एवं मालपहाड़ी पुलिस ने की शांति समिति बैठक

पाकुड़ संवाददाता

पाकुड़: शुक्रवार को नगर थाना एवं मुफस्सिल थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गई। 20 जनवरी यानी आज झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी द्वारा पूछताछ, 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन एवं 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर शुक्रवार को नगर थाना और मुफस्सिल थाना परिसर में साथ ही मालपहाड़ी ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत सीतापहाड़ी एवं चेंगड़ांगा के ग्रामीणों के साथ भी शांति समिति की बैठक हुई। मुफस्सिल थाना में बैठक का आयोजन किया गया, जहां बैठक में एसडीपीओ अजीत कुमार विमल, प्रशिक्षु डीएसपी अजय आर्यन, इंस्पेक्टर उमा शंकर, थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज, अंचल निरीक्षक देवकांत सिंह समेत अन्य अधिकारी व क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।इस दौरान एसडीपीओ ने कहा 20 जनवरी यानी आज ईडी मुख्यमंत्री से पूछताछ कर सकती है। इसके लिए किसी राजनेता से प्रेरित होकर शांति भंग नहीं करना है। उन्होंने कहा यह कानूनी प्रक्रिया है। उन्होंने आगे कहा कि अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन होगा साथ ही रामलला का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम है। ऐसे में धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वाले गाना नहीं बजाना है। डीजे बजाने पर रोक है। रैली निकालने की अनुमति नहीं है। साथ ही कहीं शांतिपूर्ण पूजा अर्चना होती है तो उसमें भी खलल नहीं डालना है। एसडीपीओ ने कहा जितने भी व्हाट्सएप ग्रुप है सभी को 27 जनवरी तक एडमिन मूड में कर लें। उन्होंने कहा सबसे ज्यादा अशांति फैलाने का जरिया फिलहाल व्हाट्सएप ग्रुप है। एसडीपीओ ने आगे कहा 26 जनवरी को राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस है। इस दौरान भी शांति व्यवस्था बनाए रखना है। उन्होंने कहा असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर है। जो भी क्षेत्र के अमन चैन भंग करने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही व्हाट्सएप,फेसबुक,इंस्टाग्राम यादि सोशल मीडिया एप्लीकेशन पर नजर रखी जा रही है। आपत्तिजनक फोटो वीडियो पोस्ट करने वाले को किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा पाकुड़ के लोग अमन पसंद है। उम्मीद करता हूं आगे भी भाईचारा कायम रहेगा। इसके पश्चात नगर थाना में आयोजित शांति समिति की बैठक में भी उपरोक्त दिशा निर्देश दिए।

मुफस्सिल थाना पुलिस ने निकला फ्लैग मार्च।

इधर शुक्रवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ग्रामीणों क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकला गया। मुफस्सिल थाना प्रभारी अमर कुमार मिज़ के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन एवं 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर फ्लैग मार्च निकला गया।फ्लैग मार्च मुफस्सिल थाना से निकला कर चांदपुर सीमावर्ती क्षेत्र से चाँचकी,जानकीनगर,पीर्थिवीनगर यादि ग्रामीणों क्षेत्र से होकर मुफस्सिल थाना में अगर समाप्त किया गया। फ्लैग मार्च निकल पुलिस ने ग्रामीणों क्षेत्र के लोगो से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।इस दौरान काफी पुलिस जवान मौजूद थे।

Related posts