डिज्नीलैंड मेला का नीलामी हुआ,61 लाख 52 हजार रुपए में टेंडर फाइनल किया गया

 

मेदिनीनगर: शहर के स्थानीय शिवाजी मैदान में लगने वाले डिज्नीलैंड मेला के लिए गुरूवार को नीलामी को लेकर बोली लगायी गयी। सबसे अधिक बोली 61.52 लाख लगाकर एमकेडी इंटरप्राइजेज के पवन कुमार गुप्ता ने टेंडर अपने नाम कर लिया। नीलामी की प्रक्रिया मेदिनीनगर सदर एसडीओ कार्यालय में पूरी की गयी। इसकी अध्यक्षता सदर एसडीओ अविनाश कुमार तिवारी ने की।टेंडर में तीन व्यक्तियों ने भाग लिया। सूरज कुमार अग्रवाल, चंचल कुमार मिश्रा व पवन कुमार गुप्ता ।चार राउंड की बोली लगने के बाद 61 लाख 52 हजार रुपए में टेंडर फाइनल किया।गया। सबसे मिनिमम बोली 60 लाख 72 हजार की राशि निर्धारित की गई थी।एक अगस्त को डिज्नीलैंड मेला का उद्घाटन किया जाएगा। बतातें चलें कि प्रतिवर्ष रक्षाबंधन के समय से पहले से एक महीने तक चलने वाले डिज्नीलैंड मेला का आयोजन शिवाजी मैदान में किया जाता है, जिसमें हजारों की संख्या में लोग मेले को देखने के लिए आते हैं।टेंडर के समय पुलिस की बंदोबस्ती की गई थी। सदर प्रखंड के सीआइ पॉलीकार्प तिर्की को मजिस्ट्रेट के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया था।टेंडर कमिटी में एनडीसी विक्रम आनंद, सदर सीओ अमरदीप कुमार वल्होत्रा, नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त शामिल थे।

Related posts