एमजीएम अस्पताल में बन रहे 500 बेड के नए बिल्डिंग के एक तल्ले से गिरकर महिला हुई घायल

जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल परिसर स्थित पीडिया विभाग के पीछे बन रहे 500 बेड के निर्माणाधीन बिल्डिंग के एक तल्ले से गुरुवार की दोपहर सुमी कुई नामक महिला मजदूर गिरकर घायल हो गई। जिसके बाद मौके पर मौजूद सुपरवाइजर ने अन्य मजदूरों की मदद से आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल के इमरजेंसी विभाग पहुंचाया। जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना में उसे चेहरे के साथ साथ कमर में भी गंभीर चोटें आई हैं। मामले में साथी मजदूर ने बताया कि वे सभी केएमभी ठेका कंपनी के अंतर्गत नई बिल्डिंग में मजदूरी का काम करते हैं। आज दोपहर घायल सुमी कुई एक तल्ले में चढ़कर प्लास्टर हटाने का काम कर रही थी। वे भी उसके आस-पास ही काम कर रहे थे। इसी बीच वह अचानक फिसलकर नीचे सीमेंट से ढलाई की हुई फर्श पर गिर गई। जिससे उसे चोट आई। उन्होंने कहा कि पुरुषों को तो काम के दौरान सेफ्टी उपकरण दिए जाते हैं। मगर महिलाओं को नहीं दिया जाता है। जिसके कारण यह हादसा हुआ और जो ठेका कंपनी के लापरवाही को दर्शाता है। इस हादसे के मामले को सुपरवाइजर ने छुपाने की भी कोशिश की। बताते चलें कि 500 बेड के नए बिल्डिंग के निर्माण का ठेका हैदराबाद की केएमभी कंपनी ने लिया है। साथ ही महिनों से निमार्ण कार्य भी जारी है। फिलहाल घायल महिला का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

Related posts