एमजीएम अस्पताल के शीतगृह में शव को चुहों ने कुतरा, परिजनों ने काटा बवाल

– 7 माह पहले लगी कुलिंग मशीन हो गई खराब, छह बॉक्स हुए बेकार

– शीतगृह में लगने थे दो नए एसी, पुराने को मरम्मत कर लगाया

जमशेदपुर : कोल्हान का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल एमजीएम जिसके रख-रखाव के लिए हर साल राज्य सरकार करोड़ों रुपए का आवंटन देती है। मगर यहां की लचर व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन किसी न किसी कारणवश अस्पताल में हंगामा होता ही रहता है और ऐसा ही गुरुवार को भी हुआ। मामला था शीतगृह में रखे शव को चुहों द्वारा कुतरने का। बताया जा रहा है कि बीते बुधवार की सुबह मानगो रोड नंबर 1 सरजुल फैक्ट्री के पास रहने वाले 51 वर्षीय श्याम सिंह की तबीयत खराब होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान सुबह 11:15 बजे उनकी मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों के कहने पर कर्मचारियों ने उनके शव को अस्पताल के शीतगृह में स्ट्रेचर पर रखवा दिया। वहीं गुरुवार की सुबह मृतक के परिजन जब अंतिम संस्कार के लिए शव लेने पहुंचे तो देखा कि शव के दाहिने पैर की चार अंगुलियों को चुहों ने कुतर दिया था। मांस की जगह सिर्फ हड्डी दिख रही थी। यह देखकर परिजनों ने जमकर हंगामा भी किया। जिसकी सूचना पाकर होमगार्ड के जवान मौके पर पहुंचे। साथ ही अस्पताल अधीक्षक डॉ रविंद्र कुमार भी पहुंचे। इस दौरान परिजनों को किसी तरह समझा बुझाकर मामला शांत कराया गया। जिसके बाद परिजन शव लेकर चले गए।

15 दिनों से कुलिंग मशीन है खराब :-
बताया जा रहा है कि अस्पताल के शीतगृह में सात माह पहले नई कूलिंग मशीन लगाई गई थी। जिससे शव रखने वाले छह बॉक्स जुड़े हुए हैं। जिसमें शव को खराब होने से बचाने के लिए रखा जाता था। मगर 15 दिनों पहले ही नई मशीन भी खराब हो गई। जिसको लेकर शीतगृह में कार्यरत कर्मचारियों ने मौखिक और लिखित रूप से इसकी सूचना अस्पताल प्रबंधन को दी। बावजूद इसके इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया। जिसके कारण शवों को खुले में स्ट्रेचर पर रखना पड़ा और इसी वजह से शव को चुहों ने कुतर दिया।

शीतगृह में लगाने थे दो नए एसी, पुराने को मरम्मत कर चलाया काम :-

सूत्रों से पता चला है कि कोरोना काल के दौरान अस्पताल के शीतगृह में दो नए एयर कंडीशनर (एसी) लगाने का आवंटन हुआ था। जिससे आने वाले शवो को खराब होने से बचाया जा सके। मगर नए एसी की जगह दो पुराने एसी को मरम्मत कर लगा दिया गया और अब तक वही एसी लगी हुई है। जो ठंडा कम और आवाज ज्यादा करती है। इससे अस्पताल की लचर व्यवस्था का पता चलता है।

क्या कहा अस्पताल अधीक्षक ने :-
इस संबंध में अधीक्षक डॉ रविंद्र कुमार ने कहा कि शीतगृह के नए बॉक्स का दरवाजा ठीक तरह से बंद नहीं हो रहा है। अभी यह गारंटी पीरियड में है। ईद पर्व के कारण नहीं बन पाया है। एक से दो दिनों में बन जाएगा। वहीं एसी लगाने के बारे में उन्होंने कहा कि पुराने एसी में जो खराबी थी। उसे ठीक कर लगाया गया है। जब एसी ठीक है तो नए की क्या जरूरत है।

Related posts