एमजीएम अस्पताल में वेंटिलेटर ना मिलने से मरीज के परिजनों ने किया हंगामा

 

जमशेदपुर : साकची स्थित महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कालेज अस्पताल के शिशु रोग विभाग में मरीज को वेंटिलेटर न मिलने से उसके परिजनों ने हंगामा किया। जिसके बाद होमगार्ड जवानों ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह मामले को शांत कराया। बताया जा रहा है कि सोमवार की रात्रि घाटशिला अनुमंडल अस्पताल से एक नवजात बच्चे को एमजीएम अस्पताल रेफर किया गया था। उसे सांस लेने में परेशानी हो रही थी। जिसे देखते हुए मरीज को तत्काल वेंटिलेटर की जरूरत थी। मगर ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों ने कहा कि वेंटिलेटर नहीं है और आप किसी निजी अस्पताल में ले जाइए। इस दौरान मरीज के स्वजन आग्रह करने लगे कि उनके पास निजी अस्पतालों में इलाज कराने के पैसे नहीं है और ऐसे में बच्चे को भर्ती करने की मांग की गई। लेकिन चिकित्सकों ने कहा कि यहां पर इलाज संभव नहीं है। जिससे मरीज के परिजन भड़क गए। इसी बीच आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता भी एमजीएम अस्पताल पहुंचकर हंगामा करने लगे। उनका कहना था कि गरीब मरीज सरकारी अस्पताल में इलाज नहीं कराएंगे तो कहां जाएंगे। अगर उनके पास उतना ही पैसा होता तो फिर यहां क्यों आते।

Related posts