एमजीएम पुलिस ने चोरी के मामले में 5 आरोपी को भेजा जेल 

 

जमशेदपुर : एमजीएम थाना की पुलिस ने चोरी के मामले में 5 आरोपियों को शनिवार जेल भेज दिया है। जिसमें एमजीएम एदेलबेड़ा निवासी सुदाम गोराई, संजय प्रमाणिक, विजय कुमार उर्फ काया व सोमचंद माझी उर्फ सोमचंद टुडू और सिमुलडांगा का रहने वाला गणेश गोराई शामिल हैं। इन सभी आरोपियों पर क्षेत्र से मोटर, समरसेवल पंप, तार आदी चोरी कर बेचने का आरोप था। वहीं मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने सभी को बारी बारी से गिरफ्तार किया। साथ ही माल भी बरामद कर लिया। मामले में बताया जा रहा है कि सभी आरोपी नशे के आदी हैं और इसीलिए चोरी की घटना को अंजाम देते थे।

Related posts