बड़कागांव : नयाटांड़ पंचायत के पिपराडीह भुईंया टोली में डीप बोरिंग दिन बृहस्पतिवार को पूर्ण हुआ. विधायक अंबा प्रसाद को नयाटांड़ मुखिया प्रतिनिधि अजीत महतो ने भुईंया टोली में पानी से होने वाले दिक्कतों से अवगत कराया था. जिसके बाद विधायक अंबा प्रसाद में त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त योजना को प्राथमिकता के आधार पर डीप बोरिंग कराने हेतु अनुसंशा की थी,डीएमएफटी मद से इस योजना को स्वीकृति दिलाने का कार्य किया गया.उक्त स्थान में डीप बोरिंग होने से एक बड़ी आबादी लाभान्वित होंगी. एक बड़ी जनसंख्या के बीच पानी की समस्या दूर हो जायेगी.मौके पर मुखिया प्रतिनिधि अजीत महतो ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि विधायक अंबा प्रसाद ने अपने वादे को पूरी की.
मौके पर मुखिया प्रतिनिधि अजीत महतो, कृष्णा यादव, बाबूलाल यादव, कीटन भुईया वार्ड सदस्य, सूरज भुईया, ग्राम अध्यक्ष कोल्हा भुईया, सूरज यादव, गिरधारी साव, लालो भुईया, महेश बैठा, मुकेश भुईया, मनोज भुईया, मंगरु भुईया, राजू कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.