जमशेदपुर : आस्था के महापर्व छठ के मद्देनजर भारतीय जनतंत्र मोर्चा उलीडीह मंडल द्वारा गुरुवार मानगो डिमना रोड में शिविर लगाकर व्रतियों और श्रद्धालुओं के बीच लौकी और गेहूं का निःशुल्क वितरण किया गया। इस दौरान लगभग 3 क्विंटल गेंहूं और 2 क्विंटल लौकी का वितरण किया गया। वहीं मंडल अध्यक्ष प्रेम सक्सेना ने बताया कि उक्त शिविर विधायक सरयू राय के निर्देश पर लगाया गया था। वहीं छठ महापर्व में व्रतियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए भाजमो कार्यकर्ता क्षेत्र में सक्रिय होकर कार्य कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि छठ के दौरान घाटों पर भी भाजमो के कार्यकर्ता सक्रिय रहेंगे। मौके पर मुकुल मिश्रा, कुलविंदर सिंह पन्नू, धर्मेंद्र प्रसाद, संतोष भगत, कन्हैया ओझा, गणेश शर्मा, इंदू शेखर सिंह, अभिजीत सेनापति, राहुल प्रसाद, राजेश कुमार, सुनीता सिंह, माना महापात्रा, किरण, आशीष, महेश, त्रिलोचन सिंह, विक्की, सुमित सिंह, दीपक वर्मा, शंभू पासवान, बजरंगी, सीता राम, सुमित दत्ता समेत अन्य मौजूद थे।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...