जमशेदपुर : जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी लगातार क्षेत्र के लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं से अवगत होकर उसका समाधान करते नजर आ रहे है। इसी क्रम में रविवार छोटा गोविंदपुर शेष नगर स्थित शिव मंदिर परिसर में स्थानीय लोगों द्वारा एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि विधायक मंगल कालिंदी उपस्थित रहे। इस दौरान लोगों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए उनसे कहा कि उत्तरी छोटा गोविंदपुर पंचायत भवन के पास सरकारी जमीन पर पीके प्रेस मेंटल कंपनी द्वारा अवैध रूप से पार्किंग की गई है। जिसके कारण उन्हें काफी परेशानी हो रही है। जिसपर विधायक ने लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द उनकी समस्या का समाधान करवा दिया जाएगा। मौके पर जिला परिषद सदस्य परितोष सिंह, नवमी सिंह, उदय प्रताप सिंह, मीना देवी, प्रकाश दुबे, कलावती देवी, लक्ष्मी देवी, राधे श्याम सिंह, सुधांशु झा, मंजू कुमारी, सरयू प्रसाद, दिनमणि सिंह, रविंद्र सिंह, महेंद्र शर्मा, प्रशांत सिंह, गोपाल सिंह, संतोष कुमार, माधुरी देवी, विद्या कुमार, रंजीत यादव, सुनील यादव, सतेंद्र सिंह, दिग्विजय सिंह, मनीष यादव, दीपक शाह, चुन्ना सिंह, अशोक सिंह, राजीव सिंह, बबलू, मिलन बनर्जी, शिबू सरकार, गौरव सिंह, निकेश सिंह, गौरव सिंह, देवू राय समेत अन्य मौजूद थे।
छोटा गोविंदपुर में विधायक ने स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर समस्याओं को सुलझाने का दिया आश्वासन
