कतरास: दिनांक 22/1/23 इस शुभ दिन के अवसर पर झिंझी पहाड़ी में मां शीतला मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि बाघमारा विधानसभा के विधायक प्रत्याशी श्री सुरज महतो जी उपस्थित हो कर मां शीतला का आशीर्वाद लेकर अपने जन्म भुमि झिंझी पहाड़ी पंचायत एवं पूरे बाघमारा वासियों के मंगलमय का कामना किये. मौक़े पर कमेटी के सदस्य कमल महतो, कार्तिक महतो, मोन्टू साहू, अधिवक्ता तपन महतो, राजकुमार महतो, राजेन महतो, तरुण महतो ने श्री महतो जी को वस्त्र देकर स्वागत किये।
झिंझी पहाड़ी पंचायत में मां शीतला प्राण प्रतिष्ठा में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए बाघमारा विधानसभा के विधायक प्रत्याशी श्री सुरज महतो
