जमशेदपुर : विधायक सरयू राय ने मंगलवार पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में 2 करोड़ से अधिक की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। जिसमें टेल्को भुवनेश्वरी मंदिर के पास विधायक निधि से निर्माण हुए स्वामी विवेकानंद उद्यान का उद्घाटन, नगर विकास विभाग के मद से पूर्ण हुए एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में ओपेन जिम व मनीफीट काली पूजा मैदान में शौचालय का निर्माण का उद्घाटन होना शामिल है। इसके अलावा उन्होंने सांसद विद्युत वरण महतो के साथ संयुक्त रूप से 15 वें वित्त आयोग की राशि से क्रियान्वयन होने वाली योजना बारीडीह बजरंग चैक होते हुए भोजपुर काॅलोनी पार्क तक सड़क का कालीकरण, फ्लैंक में पेवर्स ब्लाॅक का अधिष्ठापन व नाली का निर्माण और बागुनहातु चौक फुटबाॅल मैदान, गड्ढा मैदान होते हुए तिलक नगर तक सड़क का कालीकरण, फ्लैंक में पेवर्स ब्लाॅक अधिष्ठापन व कवर समेत आरसीसी नाली का निर्माण का शिलान्यास भी किया। इस दौरान विधायक सरयू राय ने कहा कि एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में काफी संख्या में लोग प्रातः भ्रमण के लिए आते हैं। अब उन्हें ओपेन जिम की सुविधा भी यहा मिल पाएगी। इसी तरह टेल्को में भुवनेश्वरी मंदिर के तलहटी में एक बहुत ही सुंदर पार्क का निर्माण स्वामी विवेकानंद उद्यान के रूप में हुई है। यह उद्यान एक अध्यात्मिक केन्द्र के रूप में विकसित होगी। जहां काफी संख्या में आगंतुक एवं वरिष्ठ नागरिक भी आते हैं। उन्हें बेहतर वातावरण उपलब्ध हो इसी उद्देश्य से इसका निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि जिन योजनाओं का आज शिलान्यास हुआ है वे सभी समय पर पूर्ण हो और इसकी गुणवत्ता बेहतर हो। ताकि वर्षों तक नागरिक इसका उपयोग कर सकें। जिसका ध्यान रखना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में करोंड़ों की लागत से सैकड़ों योजनाएं पूर्ण हुई है और उनका प्रयास है कि शीघ्र ही और भी योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित कराएं। मौके पर सुबोध श्रीवास्तव, मंजू सिंह, हरे राम सिंह, सुधीर सिंह, संजीव आचार्या, एम चन्द्रशेखर राव, विजय नारायण सिंह, विनोद राय, वंदना नामता, प्रकाश कोया, पुतुल सिंह, सुमित कुमार, इन्द्रजित सिंह, नवीन कुमार, राजू कुमार समेत काफी संख्या में भाजमो कार्यकर्ता व स्थानीय लोग मौजुद थे।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...