विधायक सरयू राय ने वीपीसीएस को लिखा पत्र, कहा जल निकासी की उपयुक्त व्यवस्था करें

जमशेदपुर : विधायक सरयू राय ने टाटा स्टील लिमिटेड कंपनी के वीपी सीएस को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा है कि विगत 3 वर्षों में बारिश के मौसम के समय बर्मामाइंस, ईस्ट प्लांट बस्ती में जल निकासी की समस्या काफी गंभीर हो गई है। टाटा स्टील लिमिटेड के द्वारा पार्किंग स्थल बनाए जाने के बाद यहां के कई घरों में बारिश का पानी घुस जाता है। जिला योजना की निधि से मेरी अनुशंसा पर कतिपय कार्य उस क्षेत्र में हुए हैं। परंतु ये पर्याप्त नहीं प्रतीत हो रहा है। उन्होंने पत्र में कहा है कि गुरुवार क्षेत्र भ्रमण के दौरान वे उस इलाके में गए थे और जहां टाटा स्टील यूआईएसएल द्वारा नाला को ऊंचा करने का काम किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने काफी लंबी दूरी तक वहां नाला किनारे भ्रमण कराते हुए बताया कि यह कार्य टाटा स्टील यूआईएसएल द्वारा किया जा रहा है। परंतु यह कार्य जल निकासी की समस्या का समाधान करने में अपर्याप्त सिद्ध होगा। बस्ती वासियों ने उन्हें वह स्थान भी दिखाया जहां पूर्ववर्ती जुस्को द्वारा नाला को काफी दूरी तक ढंक दिया गया है। परंतु नाला के अंदर की गाद की सफाई नहीं होने के कारण ऊपर से ढंका हुआ नाला वर्षा के जल की निकासी करने में सफल नहीं हो पा रहा है। अंत में उन्होंने वीपी सीएस से कहा है कि वे निर्देश दें। ताकि टाटा स्टील यूआईएसएल के अभियंता एवं सक्षम अधिकारी स्थानीय नागरिकों के साथ विमर्श कर टाटा स्टील द्वारा पार्किंग बना दिए जाने के बाद वहां के जल निकासी की उपयुक्त व्यवस्था करें। अन्यथा टुकड़े में करने से उसपर किया गया व्यय भी निष्फल होगा। साथ ही समस्या का हल भी नहीं हो सकेगा।

Related posts