जमशेदपुर : बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत ब्राह्मणकुंडी पंचायत के गहलामुड़ा गांव के दो परिवारों सुधाकर मोनी और भगीरथ मोनी घर विगत कुछ दिनों पहले जलने की सूचना पाकर गुरुवार विधायक समीर कुमार मोहंती मौके पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने दोनों पीड़ित परिवार से मिलकर आर्थिक मदद स्वरूप पांच-पांच हजार रुपए देकर घर बनवाने में मदद करने का आश्वासन भी दिया। मौके पर झामुमो नेता मुन्ना होता, जितेंद्र ओझा, कमल दत्त, जूना सोम, राकेश दास समेत ग्रामीण भी मौजूद थे।
विधायक ने पीड़ित परिवार से मिलकर की आर्थिक मदद
