विधायक संजीव सरदार ने निजी खर्चे से तीन पंचायतों में लगवाया मोटर पंप

 

जमशेदपुर : भीषण गर्मी से परेशान आम जनमानस के लिए राहत भरी खबर पोटका विधानसभा क्षेत्र से आई है। वहीं पानी की किल्लत से जूझ रहे क्षेत्रों में विधायक संजीव सरदार ने मानवीय पहल करते हुए अपने निजी खर्चे से तीन पंचायतों में मोटर पंप सेट स्थापित करवाया है। जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत पश्चिम बागबेड़ा पंचायत के ऐदेल झोपड़ी बाजार टोला, दक्षिणी घाघीडीह पंचायत के कोल बस्ती और दक्षिण बागबेड़ा पंचायत के सीपी टोला ग्राम में यह मोटर पंप सेट लगाए गए हैं। इस पहल से स्थानीय लोगों को गर्मी के समय में जल संकट से बड़ी राहत मिलेगी। इसके लिए ग्रामीणों ने विधायक संजीव सरदार का आभार प्रकट करते हुए कहा कि जब शासन-प्रशासन की व्यवस्था देर से पहुंचती है, तब हमारे विधायक स्वयं आगे बढ़कर मदद करते हैं। इस दौरान संजीव हैं, तो संभव है का नारा लोगों ने लगाया। उनका कहना है कि विधायक संजीव सरदार की सक्रियता और जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता सराहनीय है। मौके पर प्रखंड सचिव जगत माड़ी, झामुमो नेता मिथुन चक्रवर्ती, बन्ना दास, पंचायत प्रतिनिधि के अलावा सैकड़ों ग्रामीण भी मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment