एक सप्ताह के अंदर समाधान नहीं होने पर कार्यालय कक्ष के बाहर दी धरना पर बैठने की चेतावनी
जमशेदपुर : विधायक सरयू राय ने अपने विधानसभा क्षेत्र की समस्या को लेकर उपयुक्त को एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने गोलमुरी स्थित केबुल टाऊन एरिया में बिजली और पानी का कनेक्शन सभी घरों में अलग-अलग देने के लिए विगत तीन वर्षों से प्रयासरत होने की बात कही है। साथ ही कहा कि पानी का कनेक्शन तो तत्कालीन जुस्को ने सभी घरों में दे दिया है। मगर बिजली का कनेक्शन अब भी टाटा स्टील यूआईएसएल नौ बिंदुओं पर दे रही है और जहां से केबुल टाऊन के घरों में अलग-अलग बिजली दी जाती है। इसके साथ ही केबुल टाऊन में साफ-सफाई की व्यवस्था न तो जमशेदपुर अक्षेस कर रही है और न ही टाटा स्टील यूआईएसएल ही कर रही है। जिसके कारण वहां के निवासियों को काफी कठिनाइयां झेलनी पड़ रही है। जहां तक उन्हें स्मरण है कि विगत 30 अक्टूबर 2023 को आपके कार्यालय कक्ष में केबुल टाऊन के घरों में अलग-अलग बिजली देने के संबंध में टाटा स्टील यूआईएसएल के साथ बैठक भी हुई थी। जहां आपने स्पष्ट निर्देश दिया था कि केबुल टाऊन के सभी घरों में अलग-अलग बिजली देने की व्यवस्था टाटा स्टील यूआईएसएल करें। परंतु अब तक इस बारे में कोई प्रगति नहीं हो पाई है और अब भी टाटा स्टील यूआईएसएल दिवालिया केबुल कंपनी के आरपी (रिजोल्यूशन प्रोफेशनल) से अनावश्यक पत्राचार कर रही है। इसी बीच 11 जनवरी 2024 को इस बारे में उन्होंने आपसे लिखित रूप से अनुरोध कर आग्रह किया था कि अपने कार्यालय कक्ष में एक बैठक बुलाएं। जिसमें टाटा स्टील यूआईएसएल के साथ-साथ दिवालिया आरपी (रिजोल्यूशन प्रोफेशनल) को भी शामिल करें। परंतु बैठक अब तक नहीं हो पाई है। उनका मानना है कि टाटा स्टील यूआईएसएल को इस बारे में दिवालिया आरपी (रिजोल्यूशन प्रोफेशनल) से अनापत्ति मांगना जायज नहीं है। जिसका कारण कि 9 बिंदुओं पर केबुल कंपनी एरिया में विद्युत आपूर्ति करने और वहां से सभी घरों में अलग-अलग बिजली आपूर्ति करने के बारे में दिवालिया केबुल कंपनी से कभी भी अनुमति नहीं ली गई थी। इसके अलावा केबुल कंपनी के कुछ अधिकृत व अनाधिकृत घरों में टाटा स्टील यूआईएसएल ने सीधे बिजली भी दी है। इसी तरह केबुल क्लब में सीधे बिजली लाइन देने की प्रक्रिया भी चल रही है। ऐसी स्थिति में केबुल टाऊन के अलग-अलग घरों में बिजली देने के बारे में टाल-मटोल करना उचित नहीं है। अंत में विधायक सरयू राय ने आग्रह करते हुए कहा कि एक सप्ताह के अंदर टाटा स्टील यूआईएसएल को निर्देश देकर केबुल टाऊन में अलग-अलग घरों में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराएं और एरिया में साफ-सफाई की व्यवस्था भी कराएं। ऐसा नहीं होने की स्थिति में उन्हें उपायुक्त कार्यालय कक्ष के सामने धरना पर बैठने के लिए विवश होना पड़ेगा।