जमशेदपुर : पूर्वी के विधायक सरयू राय से शुक्रवार संविदा पर नियुक्त आवश्यकता आधारित शिक्षकों के एक शिष्टमंडल ने मुलाकात कर अपनी मानदेय राशि निश्चित करने, सेवा अवधि 65 वर्ष तक बढ़ाने के बारे में एक स्मार पत्र सौंपते हुए आग्रह किया कि वे उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के सचिव के समक्ष उनकी मांगो को रखें। ताकि लम्बे समय से संविदा पर कार्यरत रहने वाले शिक्षक समूह का भला हो सके। इस दौरान उन्होंने उनकी मांगों को ध्यान से सुना और जो उन्हें जंच गई। जिसके बाद उन्होंने सचिव, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग को इस संबंध में एक पत्र लिखते हुए उनसे आग्रह किया कि दीर्घ अवधि से कार्यरत संविदा शिक्षकों के जीवन का बड़ा हिस्सा घंटी आधारित वेतनमान पर बीत चुका हैं। उन्हें शिक्षण कार्य का पर्याप्त अनुभव है। इसलिए विश्वविद्यालयों में उनकी 65 वर्ष की आयु होने तक उन्हें स्थाई किया जाय। साथ ही तमाम सुविधाएं भी उन्हें दी जाय। इस बारे में उन्होंने सचिव से दूरभाष पर वार्ता भी की।
विधायक सरयू राय से शिक्षकों के शिष्टमंडल ने मुलाकात कर रखी अपनी मांगे
