जमशेदपुर : मानगो नगर निगम के उप नगर आयुक्त सुरेश यादव ने शनिवार होल्डिंग टैक्स कलेक्शन एजेंसी स्पैरो सॉफ्टटेक के कर्मियों व नगर प्रबंधको के साथ बैठक कर राजस्व के प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने राजस्व संग्रहण की अब तक की स्थिति को देखते हुए नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अविलंब होल्डिंग टैक्स संग्रहण संबंधी कार्यों में तेजी लाएं। साथ ही नगर प्रबंधक के नेतृत्व में कैंप का आयोजन कर निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण किया जाए। बैठक में उन्होंने बताया कि मानगो नगर निगम क्षेत्र में कई ऐसे व्यवसाई, उद्योगपति, अपार्टमेंट और सोसायटी के मालिक द्वारा अब तक होल्डिंग टैक्स भुगतान नहीं किया गया है और ना ही उनके द्वारा अब तक अपने आवास, व्यवसाय, सोसाइटी, अपार्टमेंट और जमीन का स्व निर्धारण/सेल्फ एसेसमेंट कराया गया है। इसपर कहा कि होल्डिंग टैक्स संग्रहण के लिए उनके आवास पर कई बार जाकर सूचित किया गया है। बावजूद इसके अब तक उनके द्वारा होल्डिंग टैक्स का भुगतान नहीं किया गया है। जिसपर उन्होंने होल्डिंग टैक्स जमा नहीं करने वाले डिफॉल्टरों पर नोटिस निर्गत करते हुए कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया।इसी तरह उन्होंने कहा होल्डिंग टैक्स ना देना और ट्रेड लाइसेंस न बनवाना नगर पालिका अधिनियम की सुसंगत धारा का उल्लंघन है। वहीं नगर निगम क्षेत्र के प्रत्येक दुकानों में जाकर ट्रेड लाइसेंस जांच करने का निर्देश भी उन्होंने दिया। जिन दुकानदारों ने अब तक ट्रेड लाइसेंस नहीं बनवाया हैं। उनका जुर्माना वसूलते हुए ट्रेड लाइसेंस बनवाने का निर्देश भी उन्होंने दिया। उन्होंने स्पैरो टेक के कर्मियों के साथ साथ नगर प्रबंधक को निर्देश दिया कि अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करते हुए होल्डिंग टैक्स भुगतान करना सुनिश्चित करें। होल्डिंग टैक्स जमा नहीं होने वाले क्षेत्रों में भी अभियान चलाकर होल्डिंग टैक्स वसूली की जाए। मौके पर नगर प्रबंधक और स्पैरो टेक के कर्मी मौजूद थे।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...