जमशेदपुर : मानगो नगर निगम क्षेत्र में साफ सफाई को लेकर मंगलवार प्रभारी उपनगर आयुक्त कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सहायक नगर आयुक्त अरविंद प्रसाद अग्रवाल व आकिब जावेद, नगर प्रबंधक प्रदीप कुमार, सफाई पर्यवेक्षक कुमार अंशुमन एवं सफाई संवेदक क्यूब कंपनी के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। बैठक में साफ सफाई को लेकर सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जितने भी सफाई टिपर गाड़ी खराब है, उनका मरम्मती कर साफ सफाई के कार्यों में जल्द लगाएं।साथ ही उपनगर आयुक्त कृष्ण कुमार द्वारा पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मी को लगाते हुए नगर निगम क्षेत्र में सफाई कार्यों को करने का निर्देश भी दिया गया। वहीं सफाई संवेदक क्यूब कंपनी एवं अन्य सफाई संवेदकों को साफ सफाई कार्यों के साथ-साथ ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव, फागिंग आदि कार्यों को करने का सख्त निर्देश भी दिया गया।