– पिलर गाड़कर किया सीमांकन कार्य
जमशेदपुर : मानगो अंचलाधिकारी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा उपलब्ध कराए गए भूमि जो कि आनावाद बिहार सरकार खाता नंबर 727, प्लॉट नंबर 799 और अंश बालीगुमा डीपीएस मोड़ के पास स्थित है। वहीं यह भूमि एक एकड़ क्षेत्र में है। जिसमें गुरुवार समतलीकरण का कार्य कर चारदीवारी निर्माण के लिए जेसीबी से गड्ढा खोदने का कार्य किया गया। जबकि पूर्व में अंचलाधिकारी को कार्यालय निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराने को लेकर पत्राचार भी किया गया था। वहीं अंचलाधिकारी द्वारा उपलब्ध कराए गए भूमि में आज सीमांकन का कार्य कराया गया। इस अवसर पर कार्यालय के अधिकारी और कर्मी भी मौजूद थे।