गिरिडीह:- “सरकार का रवैया यदि ऐसा ही रहा तो मनरेगा से जल्द ही हो जाएगा लोगों का मोह भंग” मनरेगा में लंबित मटेरियल एवं मज़दूरी भुगतान पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उक्त बातें गाण्डेय प्रखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत मेदनीसारे के मुखिया सह प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष दशरथ किस्कू ने कही।
उन्होंने कहा कि मजदूर दिन में काम करने के बाद शाम को मजदूरी चाहते हैं लेकिन यहां तो महीनों से मजदूरी लंबित रहता है। कहा कि मनरेगा से जुड़े हुए लोगों के लिए प्रायः लंबित मटेरियल एवं मज़दूरी एक गंभीर निराशा का कारण बन गया है। वर्तमान स्थिति ऐसी है कि मजदूर मनरेगा में काम करना नहीं चाहते हैं। लोगों में मनरेगा योजनाओं के प्रति पुर्व के समान रुचि नहीं रही है सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए।