धनबाद: चौकीदार पद पर नियुक्ति के लिए योग्य अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा रविवार, 29 दिसंबर 2024, को जिले के 11 परीक्षा केंद्रों पर सुबह 11:00 बजे से दोपहर के 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न कराने के लिए शनिवार की संध्या एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री पीयूष सिन्हा, सिटी एसपी श्री अजीत कुमार एवं अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजेश कुमार ने समाहरणालय के सभागार में स्टेटिक मजिस्ट्रेट, गश्ती सह उड़न दस्ता दंडाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इस अवसर पर एडीएम ने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन सहित सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजट्स लेकर प्रवेश करना परीक्षार्थियों के लिए वर्जित रहेगा। इसके अलावा उन्होंने प्रश्न पत्र को ट्रेजरी से लेकर परीक्षा केंद्र तक पहुंचने, उसका वितरण करने, परीक्षा संपन्न होने के बाद उसे वापस लाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।एडीएम ने सभी मजिस्ट्रेट को परीक्षा के दौरान क्लासरूम का भ्रमण करते रहने, परीक्षार्थियों पर निगरानी रखने तथा कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने का निर्देश दिया।वहीं सिटी एसपी ने कहा कि सभी परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड के साथ उनके चेहरे का अच्छे से मिलान करें। उन्होंने समय पर प्रश्न पत्र लेकर, समय पर परीक्षा केंद्रों पहुंचने का निर्देश दिया।बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी ने स्टेटिक मजिस्ट्रेट को आज संध्या ही सेंटर सुपरीटेंडेंट से परीक्षा की तैयारियों के संबंध में जायजा लेने का निर्देश दिया।
बैठक में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री पीयूष सिन्हा, सिटी एसपी श्री अजीत कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजेश कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती निशु कुमारी, एलआरडीसी श्री दिलीप कुमार महतो, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री कालिदास मुंडा के अलावा सभी अंचल अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।