शैडो एरिया में मोबाइल टॉवर अधिष्ठापन एवं संचार सारथी एप के प्रचार प्रसार के दिए निर्देश
जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में उप महानिदेशक दूर संचार मंत्रालय भारत सरकार अनिल कुमार भारद्वाज की अध्यक्षता में दूरसंचार समिति की बैठक आहूत की गई। जिसमें डीसी अनन्य मित्तल, ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग समेत अन्य संबंधित अधिकारी भी शामिल हुए। बैठक में जिले के सुदूर दुर्गम क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क की समस्या एवं टॉवर लगाने को लेकर चर्चा भी की गई। इस दौरान डीसी द्वारा बताया गया कि बीते विधानसभा चुनाव में शैडो एरिया की मैपिंग में 26 स्थान/ग्राम पंचायत चिन्हित किए गए थे। जिसमें मोबाइल नेटवर्क समस्या से करीब 5000 की आबादी प्रभावित है। साथ ही उन्होंने पंचायती राज विभाग, निर्वाचन विभाग, वन विभाग एवं आपूर्ति विभाग के पदाधिकारी को शैडो एरिया के संबंध में समेकित सूची समर्पित करने का निर्देश भी दिया। ताकि किसी स्थान को लेकर दोहराव न हो तथा शैडो एरिया की वास्तविक पहचान हो सके। वन भूमि एवं अन्य स्थानों पर मोबाइल टॉवर अधिष्ठापन को लेकर जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए संबंधित विभागों को एनओसी ससमय निर्गत करने का निर्देश भी दिया गया। बैठक में उप महानिदेशक ने कहा कि पूर्वी सिंहभूम जिला आकांक्षी जिला के रूप में चिन्हित है तथा भारत सरकार आकांक्षी जिले में आधारभूत दूरसंचार संरचना के सतत विकास को लेकर प्रयासरत है। उन्होंने बीएसएनएल एवं निजी कंपनी के प्रतिनिधियों को शैडो एरिया में मोबाइल नेटवर्क की समस्या को दूर करने का निर्देश भी दिया। साथ ही कहा कि दूरसंचार सुविधा मुहैया कराने के लिए मंत्रालय हर संभव मदद देने के लिए तत्पर है और जरूर है कि समस्याओं को चिन्हित कर कार्रवाई करें। उन्होंने दूरसंचार विभाग द्वारा धोखाधड़ी पर नकेल कसने के लिए लॉन्च किए गए दूरसंचार सारथी एप को लेकर जागरूकता लाने की बात भी कही। उन्होंने बताया कि सभी स्मार्टफोन के लिए एक एप्लिकेशन के रूप में लॉन्च किया जा चुका है और यह एप यूजर्स को धोखाधड़ी वाले फोन कॉल से बचाएगा। उन्होंने बताया कि एप को ऐसे डिजाइन किया गया है कि इससे आप सीधे अपने कॉल लॉग से संदिग्ध गतिविधियों की रिपोर्ट कर सकते हैं। इससे धोखाधड़ी वाली घटनाओं को संबोधित करने की प्रक्रिया तेज और आसान हो जाएगी। बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, स्थापना उप समाहर्ता, सभी नगर निकायों के सहायक नगर आयुक्त, बीएसएनएल व अन्य निजी कंपनियों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे