Md Mumtaz
खलारी: सरस्वती शिशु विद्या मंदिर डकरा में मातृ सम्मेलन सह होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मयूरी महिला मंडल अध्यक्षा भावना कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भावना कुमार ने कहा बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं शिक्षा की ओर अग्रसर करने में माताओं का सर्वप्रथम योगदान होता है। माताएं ही बच्चों का प्राम्भिक शिक्षक है। इनकी भविष्य को संवारने में कोताही कदापि न बरतें। संबोधन में कहा कि बच्चों को सही संस्कार प्रदान करने के प्रति शिशु विद्यामंदिर अंगवाली अग्रणी भूमिका निभाती रही है। कार्यक्रम में मयूरी महिला मंडल के नुज़हत अख्तर, मधुमती सिंह, सविता कुमार, ललिता प्रसाद, यूके एस कालेज डकरा की प्रोफेसर डॉ सीमा सिंह, विद्यालय की समिति सदस्या सुनीता सिन्हा,विद्यालय के प्राचार्य गोपाल विश्वकर्मा ने भी अपने अपने विचार प्रस्तुत किये। जिसमें माताओं को श्रद्धा त्याग एवं बलिदान का प्रतिरूप बताया गया। माताओं ने कार्यक्रम में अपना अपना विचार रखे। मौके पर स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावे कविता, गद्य-पद्य के रस, हास्य, वात्सल्य, गीत, गजल, दोहा आदि प्रस्तुत किये गए। इसके बाद सभी ने एक दूसरे को अबीर लगाकर होली की बधाई दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं की अहम भूमिका रही।