सांसद ने बिस्टुपुर थाने में की व्यापारियों से मुलाकात, डीसी और एसएसपी से की दोषियों पर कार्रवाई की मांग 

जमशेदपुर : बिस्टुपुर थाना अंतर्गत डायगनल रोड में व्यापारियों पर हुए लाठीचार्ज की सूचना पाकर सुनकर सांसद विधुत वरण महतो सीधे थाने पहुंचे। जहां उन्होंने पूरे घटनाक्रम की जानकारी भी ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि जमशेदपुर अक्षेस विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों. ने अमानवीय तरीके से लाठी चार्ज किया है। जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण एवं घोर निंदनीय है। बेकसूर व्यापारियों पर लाठी बरसाना यह साबित करता है की जेएनएसी के मुलाजिम बिल्कुल बेलगाम हो चुके हैं। इन लोगों ने कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाई है। साथ ही सांसद ने एसएसपी से बात कर घटना में संलिप्त कर्मचारियों पर तत्काल एफआईआर दर्जकर कार्रवाई की मांग की है। जिसपर एसएसपी ने उन्हें आश्वस्त किया कि मामले में दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। जिसके बाद सांसद ने घटना की जानकारी डीसी को देते हुए कहा कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी कर्मचारियों पर अविलंब कार्रवाई की मांग की। बताते चलें कि बीते शुक्रवार की दोपहर अतिक्रमण हटाने के नाम पर जेएनएसी के मुलाजिमों ने निर्दोष और निहत्थे व्यापारियों पर लाठी चार्ज कर उन्हें घायल कर दिया। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा, नीरज सिंह, राजकुमार श्रीवास्तव, अनिल मोदी, बिष्टुपुर मंडल अध्यक्ष संजय तिवारी, हेमेंद्र जैन, संदीप शर्मा समेत अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

Related posts