सांसद ने सदन में उठाया सड़क, ओवरब्रिज और अंडरपास का मुद्दा, विभागीय मंत्री से किया अनुरोध 

 

जमशेदपुर : सांसद बिद्युत बरण महतो ने शुक्रवार नियम 377 के अधीन सूचना देते हुए एनएच का मामला उठाया। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग-18 के संबंध में कहा कि यह मेरे संसदीय क्षेत्र जमशेदपुर के बहरागोड़ा प्रखंड से गुजरता है और जो बहरागोड़ा प्रखंड के कालियाडिंगा चौक के दोनों छोर पर सर्विस रोड ही मेन रोड का काम करता है। यह ओडिशा, झारखण्ड और पश्चिम बंगाल का त्रिवेणी संगम है और जो काफी जर्जर अवस्था में है। यातायात के दृष्टिकोण से यह सड़क यात्रा करने लायक नहीं है। साथ ही इसपर आए दिन हादसे होते रहते है। वहीं चौक के आस-पास जलभराव की समस्या भी बनी रहती है। इस स्थान पर दोनों छोर से 2-2 किलोमीटर पीसीसी सड़क का निर्माण नहीं हो सका है। जिसके कारण जलभराव की समस्या और सड़क हादसे होने की संभावना भी काफी ज्यादा होती है।

इसी तरह एनएच-33 में ओम होटल वाले मोड़ के पास स्थित सड़क के एक ओर बस स्टैंड जबकि दूसरी ओर मेन मार्केट है। जिसपर सांसद ने कहा कि इस एरिया में जनता को सड़क पार करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है और ऐसे में इस सड़क पर बस स्टैंड एवं ओम होटल के सामने एक ओवरब्रिज का निर्माण होने से यहां ट्रैफिक जाम की समस्या का निवारण हो सकेगा। जिससे जनता को लाभ भी मिलेगा। वहीं उन्होंने कहा कि संसदीय क्षेत्र के घाटशिला अंतर्गत फूलडुंगरी में एक अंडरपास का निर्माण होने से इस क्षेत्र में ट्रैफिक जाम की समस्या का निवारण हो सकेगा। इस संबंध में सांसद ने मंत्री से अनुरोध किया है कि उपरोक्त समस्याओं को संज्ञान में लेकर इनका जल्द से जल्द निवारण करें।

Related posts