मेदिनीनगर : शहर थाना क्षेत्र के हमीदगंज निवासी स्वर्गीय सुरेश राम के पुत्र विकाश कुमार उम्र 35 वर्ष की बुधवार की शाम लू लगने से मौत हो गई।इस घटना के बारे में परिजनों ने बताया की विकाश एमआर का काम करता था।
मंगलवार को काम करने के दौरान उसे लू लग गया और उसकी तबीयत बिगड़ गई।तबीयत बिगड़ने के बाद भी बुधवार को वह अपने काम पर गया।इस बीच उसकी तबीयत और बिगड़ गई।इसके बाद परिजनों के द्वारा बुधवार की शाम उसे इलाज के लिए मेदिनीनगर सदर अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के क्रम में विकाश की मौत हो गई। वही इस घटना के बाद से परिजनों का सदर अस्पताल में रो-रो कर बुरा हाल है।