जमशेदपुर : बीते 30 अक्टूबर की रात्रि लगभग 10:45 बजे परसुडीह थाना अंतर्गत गदड़ा विकास भवन के पास मामूली विवाद को लेकर आशु केवट और उसके दोस्त भोला पूर्ति उर्फ नायडू पर चाकू से हमला किया गया था। घटना में आशु की छाती और भोला पूर्ति के पेट में चाकू से गहरा जख्म हो गया था। जिसके बाद दोनों कोई इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए दोनों को टीएमएच रेफर कर दिया गया। वहीं स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने आशु केवट को रांची के रिम्स अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान 31 अक्टूबर की सुबह 5:10 बजे उसकी मौत हो गई। जबकि भोला पूर्ति का इलाज टीएमएच में चल रहा है। घटना के बाद पुलिस ने मृतक के भाई बासु केवट के बयान पर थाने में हत्या का एक मामला दर्ज किया। साथ ही एसएसपी के निर्देश पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन भी किया गया। गठित पुलिस टीम ने अनुसंधान के क्रम में परसुडीह गदड़ा बिहारी टोला विकास भवन के पास रहने वाले आरोपी सूरज जायसवाल उर्फ सूरज कुमार और उसके भाई शुभम जायसवाल उर्फ शुभम कुमार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया। मामले का खुलासा बुधवार पुलिस ऑफिस में एसपी सिटी मुकेश कुमार लुनायत ने पत्रकारों के समक्ष किया। मौके पर एएसपी सुमित अग्रवाल समेत अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। मामले में एसपी सिटी ने बताया कि घटना की रात्रि मृतक आशु केवट और भोला पूर्ति अपने कुछ दोस्तों के साथ विकास भवन के पास स्थित ट्रांसफार्मर से बिजली का फेस बदल रहा था। जिसे देखकर आरोपी सूरज जयसवाल ने कहा कि अगर मेरे घर का बिजली कटा तो सभी को घर में घुसकर मारेंगे। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद होने लगा। इसी बीच हो हल्ला सुनकर सूरज का छोटा भाई शुभम जायसवाल चाकू लेकर वहां आया और आशु व भोला पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिसे दोनों जख्मी हो गए। इस दौरान दोनों भाई वहां से फरार हो गए। गिरफ्तार दोनों भाइयों का पुराना आपराधिक इतिहास नहीं है। फिलहाल पुलिस ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। टीम में थाना प्रभारी राम कुमार वर्मा, एसआई रविंद्र कुमार सिंह, अरुण कुमार महतो, हवलदार राजकुमार सिंह, संजय राम और आरक्षी चालक 516 रमाई सुंडी शामिल थे।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...