गढ़वा: गढ़वा थाना क्षेत्र के करके गांव में नहर से तीन वर्षीय रजत कुमार का शव संदिग्ध अवस्था में मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। मृतक की पहचान खरौंधा गांव निवासी नंदलाल राम के पुत्र के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, गढ़वा भेज दिया है। परिजनों के अनुसार, रजत गुरुवार को अपने नाना बैजनाथ राम के घर, करके गांव आया था। शुक्रवार शाम से रजत लापता था, और खोजबीन के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिल सका। शनिवार को नहर के पास उसका शव बरामद हुआ।परिजनों ने आरोप लगाया है कि रजत का अपहरण कर उसकी हत्या की गई और साक्ष्य छिपाने के लिए शव को नहर में फेंक दिया गया। शव के कान कटे हुए थे और गले पर दबाव के निशान पाए गए, जिससे परिजन हत्या की आशंका व्यक्त कर रहे हैं।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...