नाबालिग आरोपी का कहना है कि उसने जिस लड़की से प्रेम संबंध में शादी कर लिया था उसकी नई नवेली पत्नी से इस ड्राइवर का प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसको लेकर उसका शक नाबालिग के दिमाग में पहले से चल रहा था. उसने ड्राइवर संतोष के शराब पीकर सो जाने के बाद उसके मोबाइल को खोलकर उसमें अपनी पत्नी और ड्राइवर के बीच हुए वार्तालाप की मोबाइल फोन में रिकॉर्डिंग को सुन लिया.
नई दिल्ली: यूपी के मऊ जिले के थाना सराय लखंशी क्षेत्र में गत दिनों एक ट्रक के केबिन में ड्राइवर की संदिग्ध परिस्थितियों में खून से लथपथ लाश मिलने के मामले में पुलिस ने जब जांच आगे बढ़ाई तो ब्लाइंड मर्डर का क्या खुलासा हुआ देखिए यह खास रिपोर्ट में .
जब ट्रक ड्राइवर के हत्या के मामले में एक नाबालिग युवक पुलिस की हत्या चढ़ा और उसने जो कहानी सुनाई तो सबने उसे सुनकर दांतों तले उंगलियां दबा लिए. अक्टूबर 22 तारीख की रात को डाला गिट्टी लेने के लिए जाते समय मऊ के थाना सारालखंसी क्षेत्र में ट्रक ड्राइवर आराम करने के लिए जब गाड़ी खड़ी करके शराब पीकर सो गया, नाबालिग आरोपी ने लोहे की रॉड से उसके सिर पर वार करते हुए उसे मार डाला.
इस मामले में क्षेत्राधिकारी नगर अंजनी कुमार पांडे ने बताया कि आरोपी द्वारा हत्या करने के पश्चात अपना खून से खराब हुआ कपड़ा स्थानीय क्षेत्र में घटना स्थल से कुछ दूरी पर उसे लपेट कर झाड़ी में फेंक कर भाग गया था, लेकिन उसे जब यह पता चला कि उसमें उसका ₹3500 और पहचान पत्र कपड़े में छूट गया है तो वह वापस आकर कुछ दूरी पर फेके गए अपने कपड़ों को झाड़ियों में उसे ढूंढने लगा, सर्विलांस की लोकेशन पर स्थानीय थाना की पुलिस ने उसे अपना खून से सना कपड़ा ढूंढने के समय गिरफ्तार कर लिया. आरोपी नाबालिग है इसलिए संबंधित धाराओं में उसका चालान किया जा रहा है.
नाबालिग आरोपी का कहना है कि उसने जिस लड़की से प्रेम संबंध में शादी कर लिया था उसकी नई नवेली पत्नी से इस ड्राइवर का प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसको लेकर उसका शक नाबालिग के दिमाग में पहले से चल रहा था. उसने ड्राइवर संतोष के शराब पीकर सो जाने के बाद उसके मोबाइल को खोलकर उसमें अपनी पत्नी और ड्राइवर के बीच हुए वार्तालाप की मोबाइल फोन में रिकॉर्डिंग को सुन लिया, जिसमें ड्राइवर द्वारा यह कहा जा रहा था कि तुम मेरे साथ रहो मैं तुम्हारे पति को मार दूंगा.
जब यह रिकॉर्डिंग मैंने सुनी तो मैंने सोचा कि यह मुझे मार उससे पहले मैं ही क्यों ना उसे मार दूं , फिर मेरा उसकी हत्या करने का फैसला बदल गया. जब फिर से मैं उस रिकॉर्डिंग को सुना तो मेरे दिमाग में यह बात आई की कहीं यह मुझे मार ना दे यह सोचकर मैंने उसके केबिन में रखी हुई रॉड से उसके सिर पर कई बार किया. जिससे उसकी मौत हो गई, जब मैंने देखा कि मैंने जो कपड़े पहने थे उसे पर खून के छीटें पड़े थे. मैं अपने साथ लाए हुए कपड़ों से बदलकर, उन कपड़ों को आगे रास्ते में झाड़ियों में फेंक कर पैदल ही निकल गया.