कपाली में धारदार हथियार से वार कर सोनारी के युवक की हत्या 

 

परिजनों ने हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर सड़क किया जाम

जमशेदपुर : सरायकेला खरसावां जिले के कपाली ओपी अंतर्गत कमारगोड़ा में गुरुवार की अहले सुबह सोनारी ग्वाला बस्ती निवासी 20 वर्षीय शिवम सिंह का शव पुलिस ने बरामद किया। जांच में पुलिस ने पाया कि धारदार हथियार से उसकी हत्या की गई है। जिसके बाद पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। वहीं मामले में चांडिल सर्किल इंस्पेक्टर अजय कुमार तिवारी ने बताया कि दोनों आरोपियों ने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार भी कर ली है। साथ ही उनसे पूछताछ भी की जा रही है। जबकि घटना के बाद आक्रोशित परिजनों समेत बस्ती वासियों ने शव रखकर सोनारी-डोबो मार्ग को चार घंटे जामकर प्रदर्शन भी किया। जिससे सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई। इस दौरान परिजन हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग भी कर रहे थे। मामले में चांडिल सर्किल इंस्पेक्टर ने बताया कि आपसी रंजिश में युवक की हत्या की गई है। फिलहाल सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। उन्होंने परिजनों को आस्वस्त किया कि जो भी दोषी होगा, उन्हें बक्सा नहीं जाएगा। उसके बाद परिजन शिवम सिंह के शव को अपने साथ लेकर चले गए।

Related posts

Leave a Comment