कदमा में हत्या की योजना बनाते गोरा गिरोह के तीन आरोपी गिरफ्तार 

 

ऑटोमेटिक पिस्टल, मैगजीन, देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद

 

जमशेदपुर : बीती रात्रि कदमा थाना अंतर्गत शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 2 कारगिल नदी किनारे गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें कदमा शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 2 निवासी इरफान व अफसर खान और बिस्टुपुर धातकीडीह स्थित एशियन इन होटल के पास रहने वाला सैफ शामिल हैं। इनके पास से पुलिस ने एक ऑटोमेटिक पिस्टल व मैगजीन, देसी कट्टा और चार जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। वहीं सोमवार पुलिस ऑफिस में एसएसपी किशोर कौशल ने प्रेसवार्ता कर मामले का खुलासा किया है। मौके पर एसपी सिटी कुमार शिवाशीष, डीएसपी सीसीआर मनोज ठाकुर, कदमा थाना प्रभारी आलोक दुबे और एसआई अंकु कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। वार्ता के दौरान एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपी गोरा गिरोह के सदस्य हैं। देर रात्रि लगभग 1:30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि नदी किनारे कुछ आरोपी एकत्रित हुए हैं और जो किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने वाले है। जिसपर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपी को धर दबोचा। जबकि अन्य आरोपी भागने में सफल रहे। इस दौरान पुलिस ने इनके पास से अवैध हथियार भी बरामद किया। वहीं थाने में पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उन सभी ने किसी की हत्या करने की योजना बनाई थी और जिसके लिए वे एक जगह जमा हुए थे। मगर पुलिस ने घटना को अंजाम देने से पहले ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उन्होंने अपने फरार होने वाले साथियों का नाम भी पुलिस को बताया। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी भी कर रही है। फिलहाल सभी आरोपी को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Related posts

Leave a Comment