विक्की नंदी ने सुपारी देकर कराई थी भोलू की हत्या, 50 हजार में तय हुआ था सौदा, 20 हजार दिए थे एडवांस 

 

जमशेदपुर : कदमा थाना अंतर्गत बाजार में आदित्यपुर राम मड़ैया बस्ती निवासी भोलू कुम्हार की बीते 23 मई को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उसकी हत्या सुपारी देकर आदित्यपुर के अपराधी विक्की नंदी ने कराई थी। जिसके तहत 50 हजार रुपए में सौदा तय हुआ था। जिसमें बतौर एडवांस के रूप में 20 हजार रुपए अपराधी राहुल पंडित को दिया गया था। जबकि बाकी 30 हजार रुपए काम होने के बाद देने की बात थी। उक्त जानकारी हत्या मामले के नामजद आरोपी विक्की नंदी ने पुलिस रिमांड में दी है। उसने बताया कि भोलू कुम्हार ने उसकी हत्या के लिए छठ घाट पर बम से उसपर हमला करवाया था। जिसमें वह बाल बाल बच गया था। जिसके बाद से भोलू उसकी हत्या करने की साजिश कार्तिक मुंडा और जेल में बंद अपराधी सागर लोहार के साथ मिलकर रच रहा था। जिस कारण उसने भोलू की हत्या करवा दी। वहीं गुरुवार को रिमांड अवधि पूरी होने पर पुलिस ने उसे अदालत में प्रस्तुत कर वापस जेल भेज दिया है। बताते चलें कि हत्या मामले में नामजद आरोपी विक्की नंदी ने पुलिस से बचते हुए अदालत में बीते 18 जुलाई को आत्मसमर्पण कर दिया था। वहीं हत्या मामले में पुलिस ने राहुल पंडित और प्रशांत कुमार कापरी उर्फ बिट्टू को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। साथ ही दोनों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त पिस्तौल और कारतूस भी बरामद किया था।

Related posts