मुरली पहाड़ शिवलिंग मंदिर में मकर संक्रांति मेला समिति की तैयारी पूरी, मेला आज

बड़कागांव: मकर संक्रांति पर बड़कागांव प्रखंड के नापोखुर्द पंचायत स्थित दर्शनीय रमणीक मुरली पहाड़ धाम में आयोजित एक दिवसीय मकर संक्रांति विशाल भव्य मेला व आर्केस्ट्रा का आयोजन 14 जनवरी मंगलवार को होगा। मेले में बड़कागांव प्रखंड के अलावे हजारीबाग जिले के अनेक प्रखंड से लोग आते हैं। पतरातू प्रखंड, केरेडारी, डाडी, कटकमसांडी, रामगढ़ चतरा, टंडवा, सिमरिया, की अलावे दर्जनों जिलों तथा आसपास से पर्यटकों की हजारों हजार की संख्या में जुटने की उम्मीद है। आयोजित मेला समारोह को लेकर मुरली पहाड़ धाम मकर संक्रांति मेला समिति की तैयारी पूरी कर ली गई है। भव्य मेला आयोजन को लेकर प्रशासन भी मुस्तैद रहती है ताकि कहीं से कोई अप्रिय घटना ना हो। मेला समिति के संरक्षक चंदर साव उर्फ़ चंदर भाई एवं मेला समिति के कोषाध्यक्ष सह पंचायत समिति सदस्य डा.गणेश साव ने संयुक्त रूप से बताया कि मकर संक्रांति के अवसर पर मुरली पहाड़ स्थित शिवलिंग मंदिर में भारी संख्या में पर्यटकों की लाखों की संख्या में भीड़ जुटने की उम्मीद है। आगे उन्होंने बताया कि मेला में पर्यटकों एवं दर्शकों के मनोरंजन के खातिर आर्केस्ट्रा का कार्यक्रम किया गया है। निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को विधिवत मेला का उदघाटन किया जायेगा।

Related posts

Leave a Comment