गिरिडीह:- पीरटांड़ प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बदगावां की मुखिया कंचन मीरा देवी ने अपने पंचायत में नल-जल योजना की विफलता और उस पर विभागीय उदासीनता को लेकर चिंता व्यक्त किया है।
इस बाबत जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि पंचायत में नल-जल योजना पूरी तरह से विफल है। लोगों को इस योजना का कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। लोग पानी के लिए तरस रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि पंचायत में इस योजना के तहत लगाए गए 6 पानी की टंकियां महज़ शोभा की वस्तुएं बनकर रह गई हैं। कहा कि घमरा,टोला सबराजपुर में लगा सोलर प्लेट आंधी के कारण उड़ गया है,विभाग को बार-बार इसकी सूचना दी गई लेकिन उसे अब-तक दोबारा लगाया नहीं जा सका है। फोन करने पर कनीय अभियंता बार-बार आकर देखने की बात तो करते हैं लेकिन वे एक बार भी उक्त मामलों की सुध लेने नहीं आए हैं।
कहा कि मैं कार्यपालक अभियंता से आग्रह करती हूं कि इस मामले में उचित पहल करते हुए लोगों के घरों तक नल के माध्यम से जल पहुंच सके इसके लिए प्रयास करें।