नापोखुर्द/ बड़कगांव : प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी भक्तों की लगी है कतार भवानी..
आज शनिवार को महासप्तमी की पूजा के साथ सभी पूजा पंडालों में पट खुल गए। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नापोखुर्द में बड़े धूम धाम से दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है। पूजा पंडालों के पट खुलते ही मां के दर्शन और पूजा के भक्तों की भारी भीड़ उमड़नी शुरू हो गई । नापोखुर्द दुर्गा मंडप में मुख्य पुजारी सुभाष कुमार, चिंतामन साव, प्रकाश कुमार के साथ कई अन्य भक्तो ने महा सप्तमी पूजा के साथ मां दुर्गा मां लक्ष्मी मां सरस्वती भगवान गणेश भगवान कार्तिकेय की पूजा की गई है। साथ ही नवपत्रिका प्रवेश कर सभी प्रतिमाओ की प्राण प्रतिष्ठा आदि कई पूजा अनुष्ठान हुए। इधर श्री दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर नापोखुर्द में भक्ति उमंग तथा उत्साह का माहौल है।